बिलाली हॉस्टल

Bilali boys hostel udaipur

तकरीबन पिछले १० साल पहले पहाड़ा की कौमे मुस्लिम ने आस पास और दूसरे सूबों से उदयपुर पढ़ने आने वाले बच्चों के दर्द को समझा और उनके लिए कौम की तरफ से एक हॉस्टल की नीव राखी जो आज आस पास के इलाको में एक नाम बन गया है। बहार से आने वाले हमारे बच्चों को यूनिवर्सिटी और इसके आस पास के इलाको में कोई रूम नहीं देता है और अगर कोई राज़ी भी होता है कई सारी शर्तों के साथ। हमारे बुजृगों ने इस दर्द का अहसास किया और आज यह इदारा कौम की खिदमत में एक एहम किदार निबाह रहा है। अभी तक तकरीबन ८०० बच्चें यहाँ रह कर अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं।

बिलाली मस्जिद पहाड़ा के तहत बिलाली मदरसा और बिलाली हॉस्टल भी चलता हैं। जिसकी देख रखा का जिम्मा बिलाली मस्जिद/मदरसा कमिटी का होता हैं। बिलाली होटल में कुल २० कमरे हैं जिसमें ४० बच्चों के रहने का इंतेज़ाम किया गया है। हर कमरे में २ बच्चों को रखा जाता है।

हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाएं :

  1. सोने के लिए बेड
  2. पढ़ाई के लिए टेबल
  3. पीने के लिए RO वाटर
  4. इंटरनेट ब्रॉडबैंड
  5. CCTV कैमरे सिक्योरिटी के लिए

 

बिलाली हॉस्टल में रहने के नियम व शर्ते :

  1. Students को Security Money के रुप में एक माह की फीस के साथ १५०० रु० देना अनिवार्य है । जिसे हॉस्टल खाली करते समय वापस कर दिया जायेगा ।
  2. कमरे का निर्धारित हॉस्टल शुल्क माह के 10 तारीख​ तक जमा करना लाज़मी है । वरना 100 रु० late fee देनी होगी ।
  3. किसी भी महिने के बीच में हॉस्टल खाली करने पर पूरे महिने का किराया जमा करना होगा ।
  4. हॉस्टल खाली करने से एक महिने पहले बताना लाज़मी है।
  5. Students को टाइम से आने और जाने का ध्यान रखना होगा ।
  6. किसी भी तरह की अनियमितता पायें जाने पर बिना कारण बताये दोषी students को उनके parents को बुलाकर सुदुर्प किया जाएगा तथा Security Money वापस नही की जाएगी ।
  7. सभी students को दिया गया सामान वापस करना होगा, टूटने फूटने पर Security Money से उक्त सामान की कीमत काटी जायेगी ।
  8. Local Guardian के यहॉ आने और जाने के लिए Father/Mother की Permission आवश्यक होगी ।
  9. अपने behavior को इस प्रकार रखे कि रुम पार्टनर को तकलीफ न हो एवं हॉस्टल में अमन और सुकून बनाये रखें।
  10. अपने सामान की हिफाज़त आप खुद करें । सामान खोने की स्थिति में हॉस्टल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही होगी ।
  11. बिजली का चार्ज १० प्रति यूनिट होगा।
  12. कमरे से निकलते समय लाईट व पंखे को बन्द करना अनिवार्य है । अनियमितता करने पर Security Money से प्रतिदिन जोड़कर पैसा कटेगा ।
  13. हॉस्टल में प्रवेश लेने के बाद किसी भी स्थिति में पैसा वापस नही होगा ।
Bilali Masjid Pahada udaipur

बेशक नमाज ही बेहतरीन साथी है
दुनिया से कब्र तक, कब्र से हश्र तक, और हश्र से जन्नत      तक

  Contact Us