Committee Desk

बिलाली मस्जिद/मदरसा कमिटी

 

Bilali Masjid pahada committee Udaipur

सदर –  जनाब हाजी अब्दुल करीम साहब

सेक्रेटरी – जनाब तौसिफ हुसैन पठान

खजांची – जनाब मुनव्वर हुसैन खजांची

 

हमारा मक़सद

” कौम की तरक़ी – कौम की इज़्ज़त – कौमी मोहब्बत और भरोसा “

हमारी सोच

“सबसे मोहब्बत , सबकी इज़्ज़त “

हमारी ताकत

“हमारा क़ुरान हमारा आईन “

 

हम वही करते हैं जो सोचते हैं :

 

1. मस्जिद की प्रोपर्टियों और कामों का बेहतर निज़ाम कायम करना ।

2. हमारे सभी कार्यों के लिए हमारी जवाबदेही तय करना ।
3. हमारी पूरी कोशिश होगी की हम अपने सब कामों को बिलकुल साफ़-शफ़्फ़ाफ़ तरीके से करें ।

4. मस्जिद में होने वाली आमद और खर्च का पूरा ब्योरा रखना और उसकी ऑडिट करवाना।

5 मस्जिद के इमाम ,मुअज़्ज़िन और नमाजियों का पूरा एहतराम करना और मोहब्बत से पेश आना ।

6. मस्जिद कमिटी मस्जिद/मदरसा के साथ साथ कौम और मोहल्ले की हर परेशानी और ज़रुरत का ख्याल रखना ।

7. माहौल के हर घर की परेशानियों और मसलों को समझना और उनकों मिलकर दूर करने की कोशिश करना।

8. हम मुस्लिम नौजवानों की ऐसी जमात को कायम करने का सपना देखते हैं जो हमारी कौम के आज के दौर के दीनी और दुनियावी मसलों से वाक़िफ हों और जिनके पास कौम की तरक़ी करने और बदलाव लाने का ज़ज़्बा हो।

9. अपने बुजुर्गों और नौजवानों से उन सभी कामों में रायें लेना जो हमें अपनी कौम की तरक़ी की ओर ले जाएँ ।

10. हमरी कोशिश कौम में एक खुशनुमा और मोहब्बत भरा माहौल बनाने की होगी जहां सभी एक दूसरे पर भरोसा कायम हो।

11. हम एक ऐस ख्वाब देखते हैं जहाँ हम अपने काम से अपने आस-पास के सभी मुस्लिम कौम के लिए मिसाल कायम करें।

कौम की तरक़ी ,कौमी मोहबत्त और एक दूसरे पर भरोसा कायम करने के लिए हमसे जुड़ें और हमारे बच्चों के बीच दीनी और आधुनिक शिक्षा दोनों को बढ़ावा दें।