बर्तन भंडार

bilali bartan bhandar

 

बिलाली मस्जिद बर्तन बैंक के नियम :

  1. बर्तन लेने और जमा करने का वक़्त सुबह 9 से शाम 7 बजे तक।
  2. बर्तन लेने और जमा करने से पहले बर्तन कमिटी से फ़ोन पर राब्ता कायम कर लें ताकि कोई परेशानी न हो ।
  3. बर्तन गिन कर लें और जमा कराएं।
  4. बर्तनों को कमिटी मेंबर को जमा करायें ऐसे ही मस्जिद में रखकर जाना सख्त मना है। ऐसे में कुछ भी कमीपेशी बर्तनों में हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी और ऐसा होने पर बर्तन कमिटी अगली बार आपको बर्तन नहीं देगी।
  5. बर्तनों को साफ कर के 24 घंटों में वापस करने होंगे। यदि बर्तनों की सफाई सही नहीं पाई जाती है तो कमिटी ऐसे बर्तनों की सफाई का चार्ज लेगी ।
  6. बर्तन 24 घंटे में जमा नहीं होने पर दो दिन का चार्ज देना होगा।
  7. बर्तन कमिटी मेंबर आप की खिदमत के लिए है आप से गुजारिश है उन लोगों से किसी भी तरह की बदसूलकी न करें।
  8. बर्तन कमिटी के बिना इजाजत किसी दूसरे को नहीं दें । ऐसा होने पर अगर किसी भी तरह की कमीपेशी बर्तनों में हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

नोट : यह बर्तन बैंक आप लोग के ताऊन से बना है और आप लोगो को ही इसका ख्याल रखना हैं। कमिटी तो बस एक निजाम का हिस्सा हैं ताकि कौम की मिलकियत को संभाला जा सकें। बर्तन लेने से पहले आप इन नियमों को ज़रूर पढ़लें।

Bilali Masjid Pahada udaipur

बेशक नमाज ही बेहतरीन साथी है
दुनिया से कब्र तक, कब्र से हश्र तक, और हश्र से जन्नत      तक

  Contact Us