ज़मात खाना बुकिंग
जमात खाना हॉल (मदरसा) किराये के नियम :
1. जमात खाना किराया रुपये 5100/per day।
2. जमात खाने में प्रोग्राम में कोई साउंड नहीं बजेगा।
3. जमात खाने में कोई ग़ैर शरीया ( नाच गाना और बर्थडे पार्टी ) काम नहीं होगा।
4. जमात खाने में ठहरने ठहराने का कोई इंतजाम नहीं होगा।
5. जमात खाने में नमाज के वक़्त कोई शोरगुल नहीं हो इसकी ज़िम्मेदारी घर के ज़िम्मेदारां की होगी।
की होगी।
6. जमात खाने की सफाई का ख़ास इंतजाम होना चाहिए।
7. जमात खाना किस प्रोग्राम के लिए बुक कराया जहा रहा है यह लिखित में देना होगा।
8. किसी भी तरह का लाइट डेकोरेशन करने का रुपये 1000 लाइट का देना होगा |
9. जमात खाने में सफाई चार्ज (500 रुपये ) देना होगा ।
10. जमात खाना किराया एडवांस देना होगा।
11. मोहल्ले में किसी ज़रूतमंद की फाइनेंसियल कंडीशन पर किराया की रकम कम करने का अधिकार कमीटी को इख्तियार होगा।
12. (1st March से 31st October ) लाइट का चार्ज रुपये 500 अलग से देना होगा ।
Note : आप से गुज़ारिश है जमात खाना किराये लेने से पहले ऊपर लिखे नियमों को समझ ले ताकि आप को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो । हम नहीं चाहतें किसी एक की गलती की वजह से कौम को परेशानी हो। .
यह जायदाद आपकी है आप लोगो ने मिलकर बनायीं है और आप लोगो को ही इसका ख्याल रखना हैं ।
शुक्रिया।
बेशक नमाज ही बेहतरीन साथी है
दुनिया से कब्र तक, कब्र से हश्र तक, और हश्र से जन्नत तक