Ongoing (जारी)

1.कम्युनिटी हॉल(स्किल सेंटर)
Estimated cost (लागत) – Rs 3000000

jamaat khana pahada

मुस्लिम बच्चियां और बचे ख़्वाब ज़रूर देखें. और हर तरह के ख़्वाब देखें. और घर वालों को यक़ीन भी दिलाएं कि आप में इस ख़्वाब को पूरा करने की क्षमता भी है. मुझे मालूम है कि हमारी बच्चों में सलाहियतों व हौसलों की कोई कमी नहीं है. बस कमी है तो सिर्फ़ रहनुमाई की. अगर ये इन्हें हासिल हो गई तो फिर ये किसी से भी पीछे नहीं होने वाली हैं. तो इन्हें मैं बता दूं कि आज पूरी दुनिया बस क्लिक पर है. आप दुनिया के एक्सपर्ट से रहनुमाई हासिल कर सकती हैं. आप हर काम कर सकती हैं.

आज हर मजब की बच्चियां और औरतें बिज़नेस कर रही है तोह हमारी मुस्लिम बच्चियां क्यों नहीं कर सकती है। भारत एक बड़ा बिज़नेस सेंटर है, लेकिन इस बिज़नेस में हमारा हिस्सा न के बराबर है। हमें इस पर सोचने और आगे आने की ज़रूरत है. अपने अंदर कांफिडेंस लाने की ज़रूरत है. हमें नए-नए बिज़नेस स्टार्टअप शुरू करने की ज़रूरत है. ज़रा सोचिए हमारे क़ौम की महिलाएं व मर्द लेबर बने हुए हैं, कमा कोई और रहा है. हमें इस सिस्टम को बदलने की ज़रूरत है. याद रखिए! दुनिया को आपके लिबास से कोई मतलब नहीं है, बल्कि वो आपके टैलेंट व दीमाग़ की क़द्र करता है। मुस्लिम महिलाएं व्यवस्था के दायरे में रहते हुए कई काम कर सकती हैं और गरीबी और तंगदस्ती से छुटकारा पा सकती हैं, जिससे उनके बच्चों का भविष्य नष्ट होने से बच सकता है।

इस स्किल सेंटर का मकसद होगा की हम यहाँ अपने बच्चों और बच्चियों को दिनी तालीम के साथ साथ कुछ हुनर सिखाएं ताकी वह आगे आने वाली ज़िन्दगी में किसी पर निर्भर न रहे।

 

2. बिलाली लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर (एक कदम तालीम की तरफ )
Estimated cost (लागत) – Rs 300000

Bilali Library udaipur

हम शुक्रगुज़ार है अनवर खान साहब और उनके घराने का जिन्होंने तालीम की अहमियत और कौम के दर्द को समझा और इस काम को पूरा करने ज़िम्मेदारी उठायी। अल्लाह आपके इस अहसास और ख़िदमत को अपनी बारगाह में क़बूल करें और आप तमाम लोगों के रिज़क में ,इल्म में और इनके उम्र में बेपनाह बरकतें अत्ता फरमायें और इनके मरहुमीन जो इस दुनिया से कूच कर गए हैं उनकी बख़्शिश फरमायें और उनके दर्जों में बुलंदी अता फरमायें। अल्लाह आप लोगो की कौम की खिदमत के इस जज़्बे को हमेशा सलामत रखें। – आमीन

इसका मकसद बच्चों को एक ऐसा सुकून भरा माहौल देना जहाँ दुनियावीं शोरगुल से दूर रह कर कम्पटीशन एग्जाम के तैयारी कर सकें और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई और एग्जाम की तैयारी में लगा सकें ।यहाँ पर बच्चों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम से जुड़ी किताबों के साथ साथ सबके लिए दिनी और दुनियावीं तालीम की सब किताबें मय्यसर कराई जायेगी।

3.मदरसा हाल में नई एल्युमीनियम सेक्शन विंडोज (खिड़कियाँ)
Estimated cost (लागत ) – Rs 250000

Section windows Work pahada masjid

हम शुक्रगुज़ार है सिद्दीक खान साहब (रेलवे वाले) और उनकी पूरी फॅमिली का जिन्होंने इस काम को पूरा करने ज़िम्मेदारी उठायी। अल्लाह उनके कौम की खिदमत के इस जज़्बे को अपनी बारगाह में क़बूल करें और उनके बच्चों के रिज़क में ,इल्म में और उनकी उम्र में बेपनाह बरकतें अत्ता फरमायें और इनके मरहुमीन जो इस दुनिया से कूच कर गए हैं उनकी बख़्शिश फरमायें और उनके दर्जों में बुलंदी अता फरमायें। अल्लाह आप लोगो की कौम की खिदमत के इस जज़्बे को हमेशा सलामत रखें। – आमीन